Get App

कमजोर बाजार के बावजूद अक्टूबर में इक्विटी फंड निवेश 41 887 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा : AMFI

ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में होने वाला निवेश लगातार 44वें महीने पॉजिटिव जोन में बना रहा। एएमएफआई के आंकड़ों से पता चलता है कि मासिक एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश अक्टूबर में 25,322 करोड़ रुपये रहा जो सितंबर में 24,509 करोड़ रुपये के मुकाबले अब तक का उच्चतम स्तर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 5:43 PM
कमजोर बाजार के बावजूद अक्टूबर में इक्विटी फंड निवेश 41 887 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा : AMFI
Mutual Fund Investments, SIP, Domestic Investments, invest,Mutual Funds,personal finance, म्युचुअल फंड निवेश, एसआईपी, घरेलू निवेश

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) द्वारा 11 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में इक्विटी फंड सेगमेंट में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड में होने वाला निवेश महीने-दर-महीने आधार पर 21.69 फीसदी बढ़कर 41,887 करोड़ रुपये पर रहा है। ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में होने वाला निवेश लगातार 44वें महीने पॉजिटिव जोन में बना रहा।

एएमएफआई के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि मासिक एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश अक्टूबर में 25,322 करोड़ रुपये रहा जो सितंबर में 24,509 करोड़ रुपये के मुकाबले अब तक का उच्चतम स्तर है।

इक्विटी फंड में होने वाले निवेश में यह बढ़ोतरी पिछले महीने इक्विटी बाजारों के कमजोर प्रदर्शन के बीच हुई है। अक्टूबर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 5.77 फीसदी और 6.22 फीसदी की गिरावट आई है। एएमएफआई के आंकड़ों से पता चलता है कि स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप फंड की मांग मजबूत रही क्योंकि महीने के दौरान तीनों श्रेणियों में अच्छा निवेश हुआ।

आईटीआई म्यूचुअल फंड के हितेश ठक्कर ने कहा "इस महीने के आंकड़ों से पता चलता है कि इक्विटी बाजारों में चल रही वोलैटिलिटी के कारण निवेशकों ने हाइब्रिड फंड को प्राथमिकता दी है। हम भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर पॉजिटिव हैं। भारत का इक्विटी बाजार अन्य उभरते बाजारों की तुलना में काफी अच्छा रिटर्न देगा। अमेरिका में ट्रम्प का राष्ट्रपति बनना हमारे लिए मोटे तौर पर अच्छा है। हमारा मानना ​​है कि कमजोर घरेलू अर्निंग साइकिल और पूंजी की भारी जरूरत वाले सेक्टरों के लिए सरकारी खर्च में देरी जैसे शॉर्ट टर्म फैक्टर्स के कारण बाजार वोलेटाइल है। हालांकि, निवेशकों को 3-5 साल की समयावधि के साथ इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखना चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें