म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (एएमएफआई) द्वारा 11 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में इक्विटी फंड सेगमेंट में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड में होने वाला निवेश महीने-दर-महीने आधार पर 21.69 फीसदी बढ़कर 41,887 करोड़ रुपये पर रहा है। ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में होने वाला निवेश लगातार 44वें महीने पॉजिटिव जोन में बना रहा।
