Get App

Equity Mutual Fund: SIP में रिकॉर्ड निवेश, इक्विटी म्यूचुअल फंडों पर निवेशकों का बढ़ा भरोसा

Equity Mutual Fund: पिछले महीने मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ो के मुताबिक मई में इन फंडों में निवेश 83.42 फीसदी उछलकर 34,697 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये आंकड़े आज 10 जून को जारी हुए हैं। वहीं लगातार 39वें महीने ओपन एंडिड इक्विटी फंड्स में निकासी से अधिक निवेश आया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 1:57 PM
Equity Mutual Fund: SIP में रिकॉर्ड निवेश, इक्विटी म्यूचुअल फंडों पर निवेशकों का बढ़ा भरोसा
इक्विटी और डेट फंडों में निवेश के दम पर ओवरऑल ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंडों में 1.11 लाख करोड़ रुपे का नेट इनफ्लो आया।

Equity Mutual Fund: पिछले महीने मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ो के मुताबिक मई में इन फंडों में निवेश 83.42 फीसदी उछलकर 34,697 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये आंकड़े आज 10 जून को जारी हुए हैं। सिस्टमैटिक इनवेस्मेंट प्लान्स (SIP) की बात करें तो अप्रैल महीने में 20371 करोड़ रुपये के मुकाबले एसआईपी यानी सिप में मई में 20904 करोड़ रुपये का निवेश आया है। एसआईपी में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश पहली बार अप्रैल 2024 में ही आया था।

लगातार 39वें महीने ओपन एंडिड इक्विटी फंड्स में निकासी से अधिक निवेश

ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स की बात करें तो मई लगातार 39वां महीना रहा, जब इनमें निकासी से अधिक निवेश आया। इक्विटी म्यूचुअल फंडों में पहली बार मई में ही 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक नेट इनफ्लो रहा। इससे पहले नेट इनफ्लो का रिकॉर्ड मार्च 2022 का था जब 28,463 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया था।। ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश को सेक्टरल और थीमैटिक फंड्स से सपोर्ट मिला जिसमें पिछले महीने 19,213.43 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया। खास बात ये है कि एचडीएफसी मैनुफैक्चरिंग फंड पिछले महीने लॉन्च हुआ था और न्यू फंड ऑफर के दौरान इसमें 9653 करोड़ रुपये का निवेश आया।

स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स पर भी निवेशकों का रुझान बना रहा है और पिछले महीने स्मॉलकैप फंड्स में 2,724.67 करोड़ रुपये और मिडकैप फंड्स में 2,605.70 करोड़ रुपये का नेट निवेश आया। लॉन्ज कैप फंड्स की बात करें तो इसमें 663.09 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया। अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड का इनफ्लो 16.42 फीसदी गिरकर 18,917.08 करोड़ रुपये पर आ गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें