Equity Mutual Fund: पिछले महीने मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की ट्रेड बॉडी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ो के मुताबिक मई में इन फंडों में निवेश 83.42 फीसदी उछलकर 34,697 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ये आंकड़े आज 10 जून को जारी हुए हैं। सिस्टमैटिक इनवेस्मेंट प्लान्स (SIP) की बात करें तो अप्रैल महीने में 20371 करोड़ रुपये के मुकाबले एसआईपी यानी सिप में मई में 20904 करोड़ रुपये का निवेश आया है। एसआईपी में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश पहली बार अप्रैल 2024 में ही आया था।
