Get App

ये हैं टॉप 5 Dividend Yields Funds, एक साल में दिया 51% तक का शानदार रिटर्न

Dividend Yields Funds ने पिछले एक साल में कई अन्य लोकप्रिय डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम कैटेगरीज की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2021 पर 1:50 PM
ये हैं टॉप 5 Dividend Yields Funds, एक साल में दिया 51% तक का शानदार रिटर्न
बाजार की गिरावट के जोखिम से बचाते हैं डिविडेंड यील्ड फंड्स

Dividend yield funds : दूसरी इक्विटी स्कीम कैटेगरीज की तुलना में डिविडेंड यील्ड फंड्स (Dividend yield funds) आम तौर पर लोगों का ज्यादा ध्यान नहीं जाता है। भले ही इनमें बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है, लेकिन ये स्कीम्स बाजार में भारी गिरावट के दौरान नुकसान के रिस्क से सुरक्षित रखती हैं। इन स्कीम्स के तहत आम तौर पर ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किया जाता है, जो अच्छा डिविडेंड देती हैं। इनके पोर्टफोलियो में मुख्य रूप सें टेक्नोलॉजी, एनर्जी, एफएमसीजी और फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनियों के स्टॉक होते हैं। बीते एक साल में, डिविडेंड यील्ड फंड्स ने कई अन्य लोकप्रिय डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम कैटेगरीज की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया है।

इन फंड्स के मुख्य पहलुओं में से एक यह भी है कि प्राइस-अर्निंग्स मल्टीपल के तहत आंकी जानी वाली पोर्टफोलियो की वैल्युएशन अन्य ज्यादातर डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम्स की तुलना में खासी कम होती है। हम यहां इस कैटेगरी के टॉप 5 फंडों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बीते एक साल में 39-51 फीसदी के बीच रिटर्न दिया है।

ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड बीते एक साल में 51.4 फीसदी के रिटर्न के साथ इस कैटेगरी में टॉप पर रहा है। इससे पोर्टफोलियो में से 77 फीसदी से ज्यादा लार्ज-कैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है। इस स्कीम की सबसे ज्यादा होल्डिंग टेक्नोलॉजी, एनर्जी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में है। फंड की 5 फीसदी पोजिशन कैश में है। यह 543 करोड़ रुपये के असेट को मैनेज करती है और यह अपने डायरेक्ट प्लान के लिए 1.53 फीसदी एक्सपेंस रेश्यो चार्ज करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें