दिसंबर 2023 में भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 50 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। AUM में बढ़ोतरी की मुख्य वजह शेयर बाजार में तेजी और फंडों के निवेश में बढ़ोतरी है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में ओपन-एंडेड स्कीम्स के तहत कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 50.80 लाख करोड़ रुपये था, जबकि नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 48.78 लाख करोड़ रुपये था।