Mutual Fund investment in Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की दस कंपनियां घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं। इनमें से 8 कंपनियों में पिछले महीने जुलाई में म्यूचुअल फंड्स ने 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नेट इनवेस्टमेंट किया। वहीं ग्रुप की एक कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में हल्की बिकवाली की। सबसे अहम ये है कि म्यूचुअल फंड की खरीदारी पिछले कुछ महीने से लगातार बढ़ती जा रही है। जून में म्यूचुअल फंडों ने 990 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की थी जबकि मई में यह आंकड़ा 880 करोड़ रुपये पर था। जुलाई के आखिरी में अदाणी ग्रुप की नौ कंपनियों में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी जून के आखिरी में 39,227 करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई के आखिरी में 42,154 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।