Get App

Mutual Fund: बाजार की उतार-चढ़ाव से परेशान? SIP में Continuity बनाए रखें, मिलेगा जबरदस्त फायदा

अप्रैल 2005 और अप्रैल 2024 के बीच, निफ्टी 50 TRI के जरिए दर्शाए गए लार्ज-कैप सेगमेंट में SIP सात बार टॉप परफॉर्मेंस के रूप में उभरे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2024 पर 11:04 PM
Mutual Fund: बाजार की उतार-चढ़ाव से परेशान? SIP में Continuity बनाए रखें, मिलेगा जबरदस्त फायदा
देश में लोगों के जरिए Mutual Fund में भी काफी इंवेस्टमेंट किया जा रहा है।

क्या आप हर साल अपने इक्विटी म्यूचुअल फंड SIP को बदलते रहते हैं? यह सही रणनीति नहीं हो सकती है! व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड के जरिए किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि हाल के परफॉर्मेंस के आधार पर लगातार स्कीम बदलने से इंवेस्टर्स को नुकसान हो सकता है।

अध्ययन में पिछले 19 वर्षों के म्यूचुअल फंड रिटर्न का विश्लेषण किया गया। पाया गया कि जिन इंवेस्टर्स ने अप्रैल 2005 में मिड-कैप या स्मॉल-कैप इंडेक्स फंड में SIP शुरू किया और उसी कैटेगरी में बने रहे, उन्होंने हर साल पिछले साल के बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले कैटेगरी के आधार पर SIP बदलने वालों की तुलना में ज्यादा रिटर्न प्राप्त किया।

रिटर्न के पीछे भागने की लागत

अगर किसी इंवेस्टर ने अप्रैल 2005 में मिड-कैप फंड में SIP शुरू किया और हर फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में पिछले साल के बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले फंड में स्विच करता रहा तो उसे अप्रैल 2024 तक इस अवधि में 15.5% का सालाना रिटर्न मिला होगा। वहीं, दूसरी तरफ, पूरे समय मिड-कैप इंडेक्स फंड में इंवेस्ट करते रहने वाले इंवेस्टर को सालाना 18.1% का रिटर्न मिला होता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें