Mutual Funds Buying-Selling: ऐसे समय में जब विदेशी निवेशक धड़ाधड़ बिकवाली कर रहे थे, उस समय भी भारत के म्यूचुअल फंड्स ब्लू-चिप स्टॉक्स ताबड़तोड़ खरीदारी कर रहे थे लेकिन अप्रैल में रुझान एकाएक पलट गया। अप्रैल महीने में भारत के म्यूचुअल फंड्स ने अपनी होल्डिंग हल्की करनी शुरू कर दी। मनीकंट्रोल की हालिया रिसर्च के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स ने निफ्टी 50 के करीब 75 फीसदी स्टॉक्स में अपनी होल्डिंग हल्की की है। एनालिस्ट्स के मुताबिक यह रुझान घरेलू संस्थागत निवेशकों की मुनाफावसूली है।