Mutual funds (MF) ने अब तक केफिन टेक्वोलॉजीज (KFin Technologies),सुला वाइयार्ड्स (Sula Vineyards), एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) और लैंडमार्क कार्स ( Landmark Cars) में 850 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। बता दें कि इन शेयरों की लिस्टिंग दिसंबर 2022 में हुई है।