Get App

म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर में नई लिस्टिंग वाले शेयरों में की 850 करोड़ रुपए की खरीदारी, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

दिसंबर में म्यूचुअल फंडों ने तीसरी तिमाही के नतीजों के पहले HDFC, Reliance Industries, Maruti Suzuki, Kotak Mahindra Bank और Hindustan Unilever जैसे लार्जकैप शेयरों में अपनी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा बढ़ाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 1:05 PM
म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर में नई लिस्टिंग वाले शेयरों में की 850 करोड़ रुपए की खरीदारी, क्या इनमें से कोई है आपके पास?
केफिन टेक्नोलॉजीज म्युचुअल फंडों में सबसे लोकप्रिय स्टॉक रहा। म्युचुअल फंडों ने पिछले महीने 438 करोड़ रुपये में कपनी के कुल शेयर पूंजी के 7.59 फीसदी हिस्सेदारी की खरीदारी की

Mutual funds (MF) ने अब तक केफिन टेक्वोलॉजीज (KFin Technologies),सुला वाइयार्ड्स (Sula Vineyards), एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) और लैंडमार्क कार्स ( Landmark Cars) में 850 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। बता दें कि इन शेयरों की लिस्टिंग दिसंबर 2022 में हुई है।

प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, केफिन टेक्नोलॉजीज म्युचुअल फंडों में सबसे लोकप्रिय स्टॉक रहा। म्युचुअल फंडों ने पिछले महीने 438 करोड़ रुपये में कपनी के कुल शेयर पूंजी के 7.59 फीसदी हिस्सेदारी की खरीदारी की। ये पिछले महीने शेयर बाजार में लिस्ट हुई नई कंपनियों में की गई उनकी खरीदारी का लगभग आधा था। एक्सिस म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट, मोतीलाल ओसवाल, निप्पॉन इंडिया और एडलवाइस उन फंडों में शामिल थे जिन्होंने केफिन टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी खरीदी थी।

Top trading ideas: बजट के पहले बाजार में रिलीफ रैली की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में इन 10 शेयरों में होगी जोरदार कमाई

केफिन टेक्नोलॉजीज की 29 दिसंबर को उम्मीद के मुताबिक ही सपाट लिस्टिंग हुई थी। Anand Rathi के नरेंद्र सोलंकी ने इसकी लिस्टिंग के दिन कह था कि प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और बढ़ते ग्राहक बेस को देखते हुए कंपनी में ग्रोथ के लिए व्यापक संभावनाएं दिख रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें