Get App

गिरावट के बीच Mutual Fund इनवेस्टर्स ने बढ़ाया निवेश, Equity MF में लगाए 19,700 करोड़ रुपये

एम्फी (Amfi) द्वारा बुधवार को जारी फरवरी के डाटा से पता चलता है कि इनवेस्टर्स ने इक्विटी केंद्रित फंड्स में 19,705.27 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि जनवरी में 14,887.77 करोड़ रुपये लगाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2022 पर 5:23 PM
गिरावट के बीच Mutual Fund इनवेस्टर्स ने बढ़ाया निवेश, Equity MF में लगाए 19,700 करोड़ रुपये
म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में 42,084.07 करोड़ रुपये के स्टॉक्स खरीदे

Mutual Fund : यूरोप में जिओपॉलिटिकल टेंशन और महंगाई बढ़ने से फरवरी में बाजार में गिरावट के साथ म्यूचुअल फंड (mutual fund) इनवेस्टर्स ने सस्ते शेयरों को भुनाने के लिए इक्विटी एमएफ में अपना निवेश बढ़ा दिया।

एम्फी (Amfi) द्वारा बुधवार को जारी फरवरी के डाटा से पता चलता है कि इनवेस्टर्स ने इक्विटी केंद्रित फंड्स में 19,705.27 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि जनवरी में 14,887.77 करोड़ रुपये लगाए थे। वहीं फ्लेक्सी कैप और सेक्टोरल फंड इस निवेश के सबसे बड़े बड़े बेनिफिशियरी रहे, जिनमें 3-3 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

लिक्विड फंड में 40,273 करोड़ का निवेश

लिक्विड फंड (liquid funds) में 40,273 करोड़ रुपये के इनफ्लो के बावजूद डेट सेगमेंट (debt segment) में निकासी देखने को मिली, लेकिन 8,274.29 करोड़ रुपये पर सीमित रही। शॉर्ट ड्यूरेशन के फंड, कॉरपोरेट बांड फंड में 10-10 हजार करोड़ रुपये की निकासी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें