Mutual Funds Shopping: पिछले महीने अक्टूबर में लगभग म्यूचुअल फंड ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) से अलग होकर बनी टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स (Tata Motors PV) पर दांव लगाया। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक इसके साथ ही अधिकतर ने हाल ही में लिस्ट हुई एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी दांव लगाया जिसने अक्टूबर महीने में इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में एक पेश किया। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने अपना कैश बैलेंस ₹5200 करोड़ बढ़ाया है और अक्टूबर महीने में उनकी होल्डिंग बढ़कर ₹2.44 ट्रिलियन यानी ₹2.44 लाख करोड़ पहुंच गई। कैश लेवल में उछाल मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और PFAS म्यूचुअल फंड के चलते आई। एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचु्अल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भी अपना कैश लेवल ₹1,700 करोड़-₹2,100 करोड़ बढ़ाया है।
