Get App

Mutual Funds Shopping: अक्टूबर में क्या खरीदा-क्या बेचा म्यूचुअल फंड्स ने? अधिकतर में कॉमन रहे ये दो स्टॉक्स

Mutual Funds Shopping: आम निवेशकों की नजरे म्यूचुअल फंड्स की खरीदारी और बिकवाली पर रहती है। पिछले महीने म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा और क्या बेचा, किस पर नया दांव लगाया और किसे पोर्टफोलियो से बाहर निकाल दिया है, इसे लेकर डिटेल्स सामने आ गई है। चेक करें कि देश के दिग्गज फंड हाउसेज ने पिछले महीने स्टॉक मार्केट में क्या-क्या किया?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 1:12 PM
Mutual Funds Shopping: अक्टूबर में क्या खरीदा-क्या बेचा म्यूचुअल फंड्स ने? अधिकतर में कॉमन रहे ये दो स्टॉक्स
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने अपना कैश बैलेंस ₹5200 करोड़ बढ़ाया है और अक्टूबर महीने में उनकी होल्डिंग बढ़कर ₹2.44 ट्रिलियन यानी ₹2.44 लाख करोड़ पहुंच गई।

Mutual Funds Shopping: पिछले महीने अक्टूबर में लगभग म्यूचुअल फंड ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) से अलग होकर बनी टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स (Tata Motors PV) पर दांव लगाया। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक इसके साथ ही अधिकतर ने हाल ही में लिस्ट हुई एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी दांव लगाया जिसने अक्टूबर महीने में इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में एक पेश किया। इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने अपना कैश बैलेंस ₹5200 करोड़ बढ़ाया है और अक्टूबर महीने में उनकी होल्डिंग बढ़कर ₹2.44 ट्रिलियन यानी ₹2.44 लाख करोड़ पहुंच गई। कैश लेवल में उछाल मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड और PFAS म्यूचुअल फंड के चलते आई। एसबीआई म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचु्अल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भी अपना कैश लेवल ₹1,700 करोड़-₹2,100 करोड़ बढ़ाया है।

SBI MF

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने टाटा मोटर्स की अलग हुई इकाई टाटा मोटर्स पैसेजर वेईकल्स (₹2,607 करोड़), अदाणी पावर (₹2,302 करोड़) और बजाज फाइनेंस (₹1,907 करोड़) के शेयरों की खरीदारी की। वहीं दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े फंड हाउस ने आईसीआईसीआई बैंक (₹1,654 करोड़), एचडीएफसी बैंक (₹1,541 करोड़) और अदाणी पोर्ट्स (₹806 करोड़) में अपनी हिस्सेदारी हल्की की है। साथ ही म्यूचुअल फंड ने अक्टूबर महीने में बीएसई के साथ-साथ केनरा बैंक, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और डाबर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा तो एनटीपीसी और टाटा एलेक्सी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।

HDFC MF

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने एसकेएफ इंडिया (₹1,304 करोड़) और टाटा मोटर्स से अलग हुई इकाई टाटा मोटर्स पैसेजर वेईकल्स (₹1,072 करोड़) के साथ-साथ एचडीएफसी बैंक (₹710 करोड़) में पैसे डाले तो दूसरी तरफ मारुति सुजुकी (₹429 करोड़), एनटीपीसी (₹351 करोड़) और टीसीएस (₹257 करोड़) में निवेश कम किया। साथ ही म्यूचुअल फंड ने अक्टूबर महीने में एबीबी, केनरा एचएसबीसी लाइफ और लेंसकार्ट में नया निवेश किया तो एचसीसी, कोल इंडिया, इरेडा, एडवांस्ड एंजाइम और गो फैशन से पूरी तरह से बाहर निकल गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें