कोविड महामारी के चलते दुनियाभर के लिए महंगाई एक बड़ी चुनौती बन गई। बढ़ती महंगाई के बीच अगर आपको भी अच्छे रिटर्न वाले निवेश विकल्पों की तलाश है जिनमें ऊंची ब्याज दर मिले और आपकी कमाई बेहतर हो तो आपके लिए टारगेट मैच्योरिटी फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है। टारगेट मैच्योरिटी फंड का निवेश सरकारी सिक्योरिटीज के हाई क्वालिटी पेपर में होता है, वहीं फंड में कम जोखिम में हाई-लिक्विडिटी का भी फायदा मिलता है। इस फंड के बारे में विस्तार से बात करते हुए PB Investments की पूजा भिंडे (Pooja Bhinde) ने कहा कि टारगेट मैच्योरिटी फंड पैसिव डेट म्यूचुअल फंड स्कीम होते हैं । टीएमएफ के पोर्टफोलियो में ऐसे बॉन्ड होते हैं जो तय मैच्योरिटी डेट वाले अंडरलाइंग बॉन्ड इंडेक्स का हिस्सा होते हैं। ये फंड एक्सचेंज ट्रेडेड या इंडेक्स फंड हो सकते है। SEBI के नियमों के अनुसार ही इनमें निवेश होता है।