Get App

Covid-19 के दो सालों के दौरान इन लार्ज कैप म्यूचुअल फंडों ने दिया 118-126% रिटर्न, निवेशकों को किया मालामाल

DBI India Top 100 Equity Fund: इसने 2 साल की अवधि में 121.8 फीसदी रिटर्न दिया है। वार्षिक आधार पर इसका रिटर्न 48.3 फीसदी रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 4:39 PM
Covid-19 के दो सालों के दौरान इन लार्ज कैप म्यूचुअल फंडों ने दिया 118-126% रिटर्न, निवेशकों को किया मालामाल
DBI India Top 100 Equity Fund: इसने 2 साल की अवधि में 121.8 फीसदी रिटर्न दिया है। वार्षिक आधार पर इसका रिटर्न 48.3 फीसदी रहा है

लार्ज कैप फंड निवेशकों के 2.26 लाख करोड़ रुपए मैनेज करते हैं जो इक्विटी स्कीमों द्वारा मैनेज की जाने वाली कुल पूंजी का 16.5 फीसदी होता है। 24 मार्च 2020 से 32 मार्च 2022 के बीच large cap फंडों का औसत रिटर्न 109 फीसदी रहा है। कोविड -19 के मामलों में गिरावट के बाद सरकार ने कोविड से निपटनें के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के हटा लिया है। वार्षिक आधार पर देखें तो large cap फंडों का औसत रिटर्न 44 फीसदी होता है।

आइए हम Covid-19 के दो सालों के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले इन large cap फंडों पर डालते हैं एक नजर

Nippon India Large Cap Fund:इसकी एयूएम 11,000 करोड़ रुपए है। इसने 2 साल की अवधि में 126.6 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि कि ये फंड कोरोना काल का बेस्ट परफार्मिंग फंड रहा है लेकिन इसने इस अवधि में बेंचमार्क निफ्टी 100 की तुलना में थोड़ा कमजोर प्रदर्शन किया है। इसी अवधि में Nifty 100 ने 128.3 फीसदी रिटर्न दिया है।

ICICI Prudential Bluechip Fund:इसकी एयूएम 31,500 करोड़ रुपए है। इसने 2 साल की अवधि में 126.3 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें