लार्ज कैप फंड निवेशकों के 2.26 लाख करोड़ रुपए मैनेज करते हैं जो इक्विटी स्कीमों द्वारा मैनेज की जाने वाली कुल पूंजी का 16.5 फीसदी होता है। 24 मार्च 2020 से 32 मार्च 2022 के बीच large cap फंडों का औसत रिटर्न 109 फीसदी रहा है। कोविड -19 के मामलों में गिरावट के बाद सरकार ने कोविड से निपटनें के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के हटा लिया है। वार्षिक आधार पर देखें तो large cap फंडों का औसत रिटर्न 44 फीसदी होता है।