Get App

इन स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने FY22 में दिया 56% तक रिटर्न, आइए डालते हैं इन पर एक नजर

Sundaram Small Cap Fund- यह चेन्नई स्थित फंड हाउस द्वारा चलाया जाता है। वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 35.3 फीसदी का रिटर्न दिया है।इस फंड की AUM 2000 करोड़ रुपये है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2022 पर 11:41 AM
इन स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स ने FY22 में दिया 56% तक रिटर्न, आइए डालते हैं इन पर एक नजर
UTI Mutual Fund- यह भारत के सबसे पुराने फंड हाउस द्वारा चलाया जाता है। इस फंड की AUM 2034 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 35.7 फीसदी का रिटर्न दिया है.

देश में स्मॉलकैप फंड निवेशकों के करीब 1 लाख करोड़ रुपये मैनेज करते हैं। अलग- अलग म्यूचुअल फंड हाउसों द्वारा करीब 40 स्मॉलकैप फंड चलाए जा रहे हैं। इन फंडों ने वित्त वर्ष 2021-22 में में अब तक शानदार औसत रिटर्न दिया है। इनका औसत रिटर्न 35 फीसदी के आसपास रहा है। गौरतलब है कि इस अवधि में लॉर्ज कैप फंडों के लिए अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। वहीं इसी अवधि में स्मॉलकैप फंडों का प्रदर्शन अपने बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में तमाम फंडों के मामले में बेहतर रहा है। करीब 71-75 फीसदी स्मॉलकैप फंडों ने 5 से 3 साल की अवधि में अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन यह ध्यान रखें कि ये फंड तुलनात्मक रुप से ज्यादा वोलेटाइल हो सकते हैं।

आइए इन फंडों पर डालते हैं एक नजर

Quant Small Cap Fund- इस फंड ने वित्त वर्ष 2021-22 में 56 फीसदी रिटर्न दिया है। इस फंड का AUM 1615 करोड़ रुपये है। Quant Mutual Fund अपने सभी फंडों में रूल बेस्ड इन्वेस्टमेंट रणनीति अपनाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें