देश में स्मॉलकैप फंड निवेशकों के करीब 1 लाख करोड़ रुपये मैनेज करते हैं। अलग- अलग म्यूचुअल फंड हाउसों द्वारा करीब 40 स्मॉलकैप फंड चलाए जा रहे हैं। इन फंडों ने वित्त वर्ष 2021-22 में में अब तक शानदार औसत रिटर्न दिया है। इनका औसत रिटर्न 35 फीसदी के आसपास रहा है। गौरतलब है कि इस अवधि में लॉर्ज कैप फंडों के लिए अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। वहीं इसी अवधि में स्मॉलकैप फंडों का प्रदर्शन अपने बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में तमाम फंडों के मामले में बेहतर रहा है। करीब 71-75 फीसदी स्मॉलकैप फंडों ने 5 से 3 साल की अवधि में अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन यह ध्यान रखें कि ये फंड तुलनात्मक रुप से ज्यादा वोलेटाइल हो सकते हैं।