Mutual Fund SIP: निवेशकों में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इसमें सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए लॉन्ग टर्म में मोटा पैसा बनाया जा सकता है। यहां हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत 22 साल की अवधि में 10000 रुपये का मासिक SIP करने वाले निवेशकों का पैसा बढ़कर ₹2.9 करोड़ रुपये हो गया। इस स्कीम का नाम है- ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड।