Get App

Mutual Fund: हर महीने 10000 रुपये की SIP, 22 साल में बन गया 2.9 करोड़ रुपये का फंड

Mutual Fund SIP: इस फंड में निवेशकों ने 10000 रुपये के मासिक SIP के तहत पिछले 22 सालों में कुल 26.4 लाख रुपये का निवेश किया। इस तरह यह राशि बढ़कर लगभग ₹2.9 करोड़ हो गई है। अक्टूबर 2002 में लॉन्च किए गए इस फंड ने SIP परफॉर्मेंस में 30 सितंबर 2024 तक 18.37% के CAGR के साथ तगड़ा रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 3:26 PM
Mutual Fund: हर महीने 10000 रुपये की SIP, 22 साल में बन गया 2.9 करोड़ रुपये का फंड
Mutual Fund: निवेशकों में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

Mutual Fund SIP: निवेशकों में म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इसमें सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए लॉन्ग टर्म में मोटा पैसा बनाया जा सकता है। यहां हम आपको एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम के तहत 22 साल की अवधि में 10000 रुपये का मासिक SIP करने वाले निवेशकों का पैसा बढ़कर ₹2.9 करोड़ रुपये हो गया। इस स्कीम का नाम है- ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड।

निवेशकों को कितना मिला रिटर्न?

इस फंड में निवेशकों ने 10000 रुपये के मासिक SIP के तहत पिछले 22 सालों में कुल 26.4 लाख रुपये का निवेश किया। इस तरह यह राशि बढ़कर लगभग ₹2.9 करोड़ हो गई है। अक्टूबर 2002 में लॉन्च किए गए इस फंड ने SIP परफॉर्मेंस में 30 सितंबर 2024 तक 18.37% के कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ तगड़ा रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में, फंड के बेंचमार्क में समान SIP निवेश से 14.68% का CAGR हासिल होता।

एकमुश्त निवेश करने वालों को भी इस फंड ने अच्छा रिटर्न दिया है। इसके तहत शुरुआत में निवेश की गई ₹10 लाख की एकमुश्त राशि बढ़कर लगभग ₹7.26 करोड़ तक पहुंच जाती, जिसका CAGR 21.58% है। इसके विपरीत, स्कीम के बेंचमार्क में निवेश की गई समान राशि बढ़कर ₹3.36 करोड़ हो जाती, जिसका CAGR 17.39% होता। बेंचमार्क इंडेक्स में निफ्टी 200 TRI (65%), निफ्टी कम्पोजिट डेट इंडेक्स (25%), डोमेस्टिक प्राइस ऑफ गोल्ड (6%), डोमेस्टिक प्राइस ऑफ सिल्वर (1%), और iCOMDEX कम्पोजिट इंडेक्स (3%) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें