Get App

Top 10 Mutual Funds: SIP के लिए बेस्ट स्मॉल कैप फंड्स की कर रहे हैं तलाश? ये लिस्ट आ सकती है आपके काम

AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यहां स्मॉल-कैप कैटेगरी में टॉप म्यूचुअल फंड्स को चुना है नीचे 2024 में एसआईपी के जरिए से निवेश करने के लिए स्मॉल-कैप कैटेगरी में 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 11:16 PM
Top 10 Mutual Funds: SIP के लिए बेस्ट स्मॉल कैप फंड्स की कर रहे हैं तलाश? ये लिस्ट आ सकती है आपके काम
Mutual Fund में इंवेस्टमेंट करते हैं तो इसका रखें ध्यान

सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए नियमित रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश करने की आदत लंबे समय में निवेशकों की पूंजी को काफी बढ़ा सकती है। म्यूचुअल फंड निवेशकों को अपने निवेश में डायवर्सिटी लाने में मदद करते हैं, भले ही उनके पास एक साथ निवेश करने के लिए बड़ी राशि न हो। एसआईपी उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो महंगाई को मात देना चाहते हैं और शेयर बाजार की धीमी लेकिन निरंतर वृद्धि में भाग लेना चाहते हैं।

यहां हमने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार स्मॉल-कैप कैटेगरी में टॉप म्यूचुअल फंड्स को चुना है। नीचे 2024 में एसआईपी के जरिए से निवेश करने के लिए स्मॉल-कैप कैटेगरी में 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट है।

स्मॉल-कैप कैटेगरी में 10 बेस्ट म्यूचुअल फंड

अभी तक के पांच साल के रिटर्न के मामले में स्मॉल-कैप कैटेगरी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले म्यूचुअल फंड हैं: क्वांट स्मॉल कैप फंड जिसने 40.66% का रिटर्न दिया है, इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड 33.79% और निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड 32.03% है। एडलवाइस स्मॉल कैप फंड ने 30.70% का रिटर्न दिया है, जबकि केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड 29.82% पर है। टाटा स्मॉल कैप फंड 29.75% के रिटर्न के साथ पांचवें नंबर पर है और इसके बाद कोटक स्मॉल कैप फंड 28.98% है। इंवेस्को इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 28.72% का रिटर्न दिया है, जबकि एक्सिस स्मॉल कैप फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉल कैप फंड क्रमशः 28.39% और 27.95% के साथ इस लिस्ट को पूरा करते हैं। इन सभी फंड्स ने अपने संबंधित बेंचमार्क इंडेक्स को बेहतर प्रदर्शन करते हुए अल्फा रिटर्न हासिल किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें