म्यूचुअल फंडों की तरह ही यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIPs)की तरफ से ऑफर किए जाने वाले मिड कैप फंडों ने भी कोविड महामारी के ब्रेकआउट के बाद पिछले सालों के दौरान जोरदार रैली दिखाई है । अधिकांश यूलिप मिडकैप फंडों ने इस अवधि के दौरान ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया है और अपने पॉलिसी धारकों को मालामाल कर दिया है। वर्तमान में लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश 20 मिडकैप फंड ऐसे हैं जिन्होंने इस अवधि में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। हालांकि यह ध्यान रखने की बात है कि अधिकांश MF मिडकैप इंडेक्सों ने अपने बेंचमार्क इंडेक्सों की तुलना में पिछले 2 सालों के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं कई यूलिप मिडकैप फंड ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में कमतर प्रदर्शन किया है। इस अंडरपरफॉर्मेंस के लिए Buy एंड hold रणनीति को जिम्मेदारी माना जा रहा है। इसके अलावा तमाम यूलिप मिडकैप फंडों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए डिफेंसिव रणनीति अपनाई। यहां हम ऐसे 10 यूलिप मिडकैप फंडों की सूची दे रहे हैं जिन्होंने मार्च 2020 के लो से अब तक 208 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्त्रोत: लाइफ इंश्योरेंसेज की वेबसाइट और ACEMF।