Get App

शेयर बाजार में आज मच सकता है कोहराम, ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता से 2% लुढ़का अमेरिका का Nasdaq इंडेक्स

निवेशकों को डर है कि मंदी की आशंका के बीच अमेरिका का केंद्रीय बैंक- फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी कर सकता है, जिसके चलते वे बाजार से पैसा खींच रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 8:24 AM
शेयर बाजार में आज मच सकता है कोहराम, ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता से 2% लुढ़का अमेरिका का Nasdaq इंडेक्स
S&P 500 के 11 प्रमुख सेक्टर में से 10 में दिन के कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई

अमेरिकी वॉल स्ट्रीट का मुख्य इंडेक्स सोमवार को खुलते ही 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गया। निवेशकों को डर है कि मंदी की आशंका के बीच अमेरिका का केंद्रीय बैंक- फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी कर सकता है, जिसके चलते वे बाजार से पैसा खींच रहे हैं। ग्लोबल शेयर मार्केट के इन संकेतों को देखें तो भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार 23 जुलाई को एक बार फिर दबाव दिख सकता है।

खबर लिखे जाने के समय, डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 1.5 फीसदी या 504 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था। वहीं S&P 500 और नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स (Nasdaq) में क्रमश: 1.79% और 2.20% लुढ़ककर कारोबार कर रहे थे।

S&P 500 के 11 प्रमुख सेक्टर में से 10 में दिन के कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और कम्यूनिकेशन सर्विसेज सेक्टर्स में 2-2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी है। एपल (Apple) और टेस्ला (Tesla) जैसी हाई-ग्रोथ वाली टेक कंपनियों के शेयर क्रमश: 1.7% और 2.8% गिरकर कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें