गोल्डीलॉक्स प्रीमियम के फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह का कहना है कि बाजार समय-समय पर करेक्शन के दौर से गुजरता रहेगा। तकनीकी नजरिए से देखें तो बाजार में कोई कमजोरी नहीं है। शाह ने CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में अपने विचार साझा किए। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि निफ्टी के चार्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे हमें संकेत मिलता हो कि बाज़ार कमज़ोर हैं। जोरदार तेजी के बाद हमारे बाजार अपने हाई से 3 फीसदी नीचे आए हैं। अगर आप भारत की तुलना अमेरिका,यूरोप और बाकी एशिया से करते हैं तो हमारे रेशियो चार्ट हमेशा अपट्रेंड में रहे हैं।