Get App

बाजार में आया करेक्शन स्वाभाविक, 19600 की बाधा पार करने पर निफ्टी में 20400 का स्तर मुमकिन : गोल्डीलॉक्स प्रीमियम

गौतम शाह ने कहा कि उनको फार्मा,आईटी और सरकारी बैंकों में काफी अच्छी वैल्यू नजर आ रही है। उन्होंने कहा "इस बाजार में कई थीम्स काफी अच्छी नजर आ रही हैं। हमें फार्मा स्पेस अच्छा लग रहा। आईटी ने तमाम चुनौतियों और परेशानियों के बीच जिस तरह से वापसी की है वह काबिले तारीफ है। आईटी इंडेक्स हमें अब नई उड़ान भरने के लिए तैयार दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 6:04 PM
बाजार में आया करेक्शन स्वाभाविक, 19600 की बाधा पार करने पर निफ्टी में 20400 का स्तर मुमकिन : गोल्डीलॉक्स प्रीमियम
पीएसयू बैंको ने जिस तरह से मजबूती दिखाई है वो काबिले तारीफ है। इस समय ये तीन या चार पॉकेट काफी अच्छे दिख रहे हैं। इनमें निवेश करने का ये सबसे बेहतर मौका है

गोल्डीलॉक्स प्रीमियम के फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह का कहना है कि बाजार समय-समय पर करेक्शन के दौर से गुजरता रहेगा। तकनीकी नजरिए से देखें तो बाजार में कोई कमजोरी नहीं है। शाह ने CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में अपने विचार साझा किए। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि निफ्टी के चार्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे हमें संकेत मिलता हो कि बाज़ार कमज़ोर हैं। जोरदार तेजी के बाद हमारे बाजार अपने हाई से 3 फीसदी नीचे आए हैं। अगर आप भारत की तुलना अमेरिका,यूरोप और बाकी एशिया से करते हैं तो हमारे रेशियो चार्ट हमेशा अपट्रेंड में रहे हैं।

निफ्टी में 20400 का स्तर मुमकिन

हालिया गिरावट पर बात करते हुए गौतम शाह ने कहा कि यह एक सामान्य करेक्शन है। पिछले दो सप्ताह से निफ्टी 19300 के स्तर के ऊपर टिका हुआ है (हालांकि आज ये इस लेवल से नीचे फिसल गया है)। अगर ये सपोर्ट टूटता तो आप निफ्टी को 18900-19000 की तरफ जाते देख सकते हैं। लेकिन अगर निफ्टी किसी रिकवरी में 19600 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें और तेजी आएगी। उन्होंने कह “एक बार जब निफ्टी 19600 के पार पहुंच जाएगा तो मुझे लगता है कि तेजी का रुझान फिर से शुरू हो जाएगा और फिर हम इसे 20000 और फिर 20400 की तरफ जाते देख सकते हैं।

फार्मा,आईटी और सरकारी बैंकों में काफी अच्छी वैल्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें