Get App

Navin Fluorine stock Price: इस साल 35% चढ़ा स्टॉक, क्षमता विस्तार का मिल सकता है फायदा

नवीन फ्लोरीन नेकई सेगमेंट्स में कई एग्रीमेंट्स किए हैं, जिससे मीडियम टर्म में आउटलुक स्ट्रॉन्ग दिख रहा है। मैनेजमेंट ने कहा है कि चौथी cGMP फैसिलिटी का पहला चरण इस वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही तक तैयार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल यूरोपीय सीडीएमओ बिजनेस के लिए होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 4:18 PM
Navin Fluorine stock Price: इस साल 35% चढ़ा स्टॉक, क्षमता विस्तार का मिल सकता है फायदा
नवीन फ्लोरीन के शेयरों में 12 मई को बड़ी गिरावट दिखी। यह 3.48 फीसदी गिरकर 4,435 रुपये पर बंद हुआ।

नवीन फ्लोरीन के चौथी तिमाही के नतीजें अच्छे हैं। इसमें कंपनी के सीडीएमओ बिजनेस का बड़ा हाथ है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का केमिकल बिजनेस 17 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने सूरत और दहेज दोनों ही प्लांट का उच्चतम क्षमता तक इस्तेमाल किया। हाई परफॉर्मेंस प्रोडक्ट (एचपीपी) सेगमेंट में वॉल्यूम अच्छा रहा। प्राइस रियलाइजेशन भी अच्छी रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर ग्रॉस मार्जिन थोड़ा घटा ऑपरेटिंग मार्जिन बेहतर रहने से एबिड्टा मार्जिन 25.5 फीसदी पहुंच गया।

सीडीएमओ बिजनेस का सपोर्ट मिलता रहेगा

Navin Fluorine ने कई सेगमेंट्स में कई एग्रीमेंट्स किए हैं, जिससे मीडियम टर्म में आउटलुक स्ट्रॉन्ग दिख रहा है। मैनेजमेंट ने कहा है कि चौथी cGMP फैसिलिटी का पहला चरण इस वित्त वर्ष में तीसरी तिमाही तक तैयार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल यूरोपीय सीडीएमओ बिजनेस के लिए होगा। अगर फिनलैंड की Feromon के साथ एग्रीमेंट की बात की जाए तो कंपनी के पास कैलेंडर ईयर 2025 के लिए ऑर्डर्स हैं।

नए प्लांट से क्षमता बढ़ाने में मिलेगी मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें