नवीन फ्लोरीन के चौथी तिमाही के नतीजें अच्छे हैं। इसमें कंपनी के सीडीएमओ बिजनेस का बड़ा हाथ है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का केमिकल बिजनेस 17 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने सूरत और दहेज दोनों ही प्लांट का उच्चतम क्षमता तक इस्तेमाल किया। हाई परफॉर्मेंस प्रोडक्ट (एचपीपी) सेगमेंट में वॉल्यूम अच्छा रहा। प्राइस रियलाइजेशन भी अच्छी रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर ग्रॉस मार्जिन थोड़ा घटा ऑपरेटिंग मार्जिन बेहतर रहने से एबिड्टा मार्जिन 25.5 फीसदी पहुंच गया।
