Navkar Corporation Shares: लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी नवकार कॉरपोरेशन एक बार फिर से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 13.1 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में रही थी। तिमाही नतीजे के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 10.02 फीसदी उछलकर 129.60 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।
