Get App

Nazara Tech Share Price: तमिलनाडु में ऑनलाइन गेम्स पर बैन, नजारा के शेयरों में बिकवाली शुरू, 4% टूटे भाव

Nazara Tech Share Price: ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाए जाने का असर नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों पर दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2022 पर 1:23 PM
Nazara Tech Share Price: तमिलनाडु में ऑनलाइन गेम्स पर बैन, नजारा के शेयरों में बिकवाली शुरू, 4% टूटे भाव
नजारा टेक देश की दिग्गज मोबाइल गेम कंपनी है। (Image- Pixabay)

Nazara Tech Share Price: ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाए जाने का असर नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों पर दिख रहा है। आज 27 सितंबर को बिकवाली के चलते नजारा के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी टूट गए और 653.45 रुपये के भाव तक फिसल गए।

तमिलनाडु सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को राज्य में ऑनलाइन खेलों पर प्रतिबंध लगाए जाने के अध्यादेश को मंजूरी दी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसे राज्यपाल का अप्रूवल मिलते ही लागू कर दिया जाएगा।

Paytm Share Price: 51% की गिरावट के बाद पेटीएम में अब तेजी के आसार, Goldman Sachs ने इस टारगेट पर दी निवेश की सलाह

तमिलनाडु सरकार के अध्यादेश पर Nazara पर क्यों असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें