Nazara Tech share: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 12 नवंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 893.2 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस खबर के बाद नजारा टेक के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6836 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1124.15 रुपये और 52-वीक लो 590.85 रुपये है।
