Get App

30% तक गिर सकता है यह गेमिंग शेयर? निखिल कामत और मधूसुदन केला को भी होगा नुकसान

Nazara Tech shares: लोकसभा ने बुधवार को ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को पास कर दिया। इस बिल का मकसद सभी तरह के ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाना है, फिर चाहे वो स्किल आधारित प्लेटफॉर्म हो या फिर चांस आधारित। यह बिल जांच अधिकारियों को बिना वारंट के तलाशी और गिरफ्तारी की शक्ति भी देता है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 7:39 PM
30% तक गिर सकता है यह गेमिंग शेयर? निखिल कामत और मधूसुदन केला को भी होगा नुकसान
Nazara Tech shares: मधूसुदन केला के पास कंपनी के 10.96 लाख शेयर या करीब 1.18 फीसदी हिस्सेदारी है

Nazara Tech shares: शेयर बाजार में लिस्टेड भारत की इकलौती गेमिंग कंपनी नजारा टेक के लिए आज यानी बुधवार 20 अगस्त का दिन काफी बुरा रहा। कंपनी के शेयर एक झटके में 13 पर्सेंट तक टूट गए। छोटे निवेशकों को तो नुकसान हुआ ही, लेकिन उसके साथ निखिल कामत, मधु केला जैसे कई बड़े निवेशक को भी इस गिरावट से झटका लगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह शेयर आगे करीब 30 पर्सेंट तक भी टूट सकता है। हुआ ये है कि सरकार ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक नया कानून बनाने जा रही है। इस कानून का नाम है 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025।'

लोकसभा से ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पास

लोकसभा ने बुधवार को इस ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 को पास भी कर दिया। इस बिल का मकसद सभी तरह के ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाना है, फिर चाहे वो स्किल आधारित प्लेटफॉर्म हो या फिर चांस आधारित। यह बिल जांच अधिकारियों को बिना वारंट के तलाशी और गिरफ्तारी की शक्ति भी देता है।

इसके अलावा, केंद्र सरकार को यह अधिकार दिया गया है कि वह ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ी जांच का दायरा किसी भी लोकेशन तक बढ़ा सकती है। इसमें लोगों के कंप्यूटर सिस्टम, सर्वर और कम्युनिकेशंस डिवाइस भी शामिल हैं। इस बिल का सीधा असर आज नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर दिखाई दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें