NCC Ltd Stock Price: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी लिमिटेड का शेयर आगे 42 प्रतिशत तक उछल सकता है। ऐसी उम्मीद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA के टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए "आउटपरफॉर्म" रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹315 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 7 अगस्त को शेयर के बंद भाव से 42% ज्यादा है। NCC Ltd के जून तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं।