Get App

NCC Ltd साल 2025 में अब तक 32% लुढ़का, क्या आगे तेजी आने की है गुंजाइश? ब्रोकरेज की 'बाय' रेटिंग बरकरार

NCC Share Price: फरवरी महीने की शुरुआत में कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही रिजल्ट जारी हुआ था। तिमाही के दौरान एनसीसी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 11 प्रतिशत घटकर 205.86 करोड़ रुपये रह गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 23, 2025 पर 10:04 AM
NCC Ltd साल 2025 में अब तक 32% लुढ़का, क्या आगे तेजी आने की है गुंजाइश? ब्रोकरेज की 'बाय' रेटिंग बरकरार
NCC शेयर शुक्रवार, 21 फरवरी को बीएसई पर 186.90 रुपये पर बंद हुआ।

NCC Stock Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी लिमिटेड का शेयर पिछले एक महीने में 23 प्रतिशत नीचे आ चुका है। वहीं 6 महीनों में राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाला यह शेयर 40 प्रतिशत सेे ज्यादा की मार झेल चुका है। बीएसई के डेटा के मुता​बिक, साल 2025 में शेयर की कीमत 32 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज Nuvama Institutional Equities एनसीसी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस 382 रुपये से घटाकर 282 रुपये प्रति शेयर कर दिया था। यह शेयर के मौजूदा भाव से 51 प्रतिशत तक ज्यादा है। हालांकि ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी थी।

वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज इस शेयर में आगे 10 प्रतिशत तक की तेजी आने की गुंजाइश देख रही है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 213 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। कंपनी का मार्केट कैप 11700 करोड़ रुपये है। शेयर शुक्रवार, 21 फरवरी को बीएसई पर 186.90 रुपये पर बंद हुआ।

भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला अगस्त 2022 में इस दुनिया को अलविदा कह गए। ट्रेंडीलाइन के डेटा के मुताबिक, उनकी पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में दिसंबर 2024 तक एनसीसी लिमिटेड की 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

दिसंबर तिमाही में NCC का मुनाफा 11 प्रतिशत घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें