Get App

NDTV का शेयर एक साल में 393% उछला, आपको इसे खरीदना, बेचना या अपने पास बनाए रखना चाहिए?

NDTV के शेयरों में 24 अगस्त (बुधवार) को 5 फीसदी उछाल के बाद अपर सर्किट लग गया। अडानी समूह (Adani Group) की मीडिया कंपनी के एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के ऐलान के बाद शेयरों में यह तेजी आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2022 पर 12:25 PM
NDTV का शेयर एक साल में 393% उछला, आपको इसे खरीदना, बेचना या अपने पास बनाए रखना चाहिए?
पिछले एक साल से ज्यादा समय से इस डील की चर्चा की वजह से एनडीटीवी के शेयरों में तेजी का रुख था।

NDTV Share Prices: NDTV के शेयरों में 24 अगस्त (बुधवार) को 5 फीसदी उछाल के बाद अपर सर्किट लग गया। अडानी समूह (Adani Group) की मीडिया कंपनी के एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के ऐलान के बाद शेयरों में यह तेजी आई। अडानी समूह ने एनडीटीवी में ओपन ऑफर के जरिए और 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का भी ऐलान किया है।

पिछले एक साल से ज्यादा समय से इस डील की चर्चा की वजह से एनडीटीवी के शेयरों में तेजी का रुख था। पिछले एक साल में यह शेयर 393 फीसदी चढ़ चुका है। सवाल यह है कि क्या आपको यह शेयर खरीदना चाहिए, बेच देना चाहिए या इसमें निवेश बनाए रखना चाहिए?

यह भी पढ़ें : यूक्रेन युद्ध के छह महीने पूरे, जानिए रूसी हमलों ने ग्लोबल इकोनॉमी को कितना नुकसान पहुंचाया है

एलारा सिक्योरिटीज के एवीपी-रिसर्च एनालिस्ट करण तौरानी ने CNBC TV-18 से कहा कि अडानी ग्रुप और एनडीटीवी की यह डील महंगी लगती है। यह सौदा बिक्री के 3.5 गुना पर हो रहा है। दूसरी वजह यह है कि लोगों की दिलचस्पी न्यूज की जगह ओटीटी में बढ़ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें