Neogen Chemicals Share Price: नियोजेन केमिकल्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 25 अप्रैल को 12% की जोरदार तेजी आई। यह अप्रैल 2023 के बाद से किसी एक दिन में कंपनी में आई सबसे अधिक तेजी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के बाद आई है। दरअसल कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नियोजेन केमिकल्स के स्टॉक को 'Buy' रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 1,840 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।