Get App

Nestle India बोनस शेयर बांटने की तैयारी में, बोर्ड मीटिंग की डेट हुई फिक्स

Nestle India Bonus Share: जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया का स्टॉक स्प्लिट हुआ था। 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटा था। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 7:10 PM
Nestle India बोनस शेयर बांटने की तैयारी में, बोर्ड मीटिंग की डेट हुई फिक्स
Nestle India का शेयर BSE पर 19 जून को 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 2309.10 रुपये पर बंद हुआ।

किटकैट और मैगी जैसे प्रोडक्ट्स की ओनर FMCG कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 26 जून 2025 को मीटिंग करने वाला है, जिसमें बोनस शेयर दिए जाने का प्रपोजल रखा जाएगा। इस बारे में कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है। प्रपोजल पर अभी जरूरी मंजूरियां लेना बाकी है। नेस्ले इंडिया के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

BSE पर 19 जून को शेयर 1 प्रतिशत गिरावट के साथ 2309.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,777 रुपये है, जो 27 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,115 रुपये 5 मार्च 2025 को देखा गया।

23 जून को BSE सेंसेक्स से बाहर हो जाएगा Nestle India

जनवरी 2024 में नेस्ले इंडिया का स्टॉक स्प्लिट हुआ था। 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटा था। 23 जून से नेस्ले इंडिया के शेयर बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स से बाहर कर दिए जाएंगे। इसके साथ इंडसइंड बैंक के शेयर को भी बाहर किया जाएगा। इन दोनों शेयरों की जगह ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लेंगे। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, सेंसेक्स से नेस्ले इंडिया के बाहर होने से शेयर में 20.9 करोड़ डॉलर की निकासी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें