Get App

Netweb Tech share का भाव 6 महीनों में 37% टूटा, अब एनालिस्ट को इसमें दिखे तेजी के संकेत, जानें वजह

Netweb Tech Shares Price: नेटवेब टेक्नोलॉजीज शेयर के भाव में पिछले छह महीनों में 37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर की लॉन्ग टर्म ग्रोथ, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के बारे में आशावादी बने हुए हैं। विश्लेषकों के अनुसार ये प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों से आगे मोमेंटम प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 1:45 PM
Netweb Tech share का भाव 6 महीनों में 37% टूटा, अब एनालिस्ट को इसमें दिखे तेजी के संकेत, जानें वजह
Netweb Tech पर Equirus Securities ने अपनी रेटिंग को 'ऐड' से 'बाय' में अपग्रेड किया है। वहीं आईआईएफएल कैपिटल ने 2,130 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर 'ऐड' रेटिंग दी है

Netweb Tech Shares Price: पिछले छह महीनों में नेटवेब टेक्नोलॉजीज शेयर के भाव में 37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर की लॉन्ग टर्म ग्रोथ, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence (AI) और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) के बारे में आशावादी बने हुए हैं। विश्लेषकों के अनुसार, नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) वर्तमान में 1,400 से 1,800 रुपये की निर्धारित सीमा के भीतर कारोबार कर रहा है। ये प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों से आगे मोमेंटम प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा बताते हैं कि शेयर 9 EMA से ऊपर है, लेकिन 20 EMA से नीचे है। इसकी वजह से ये मिले-जुले संकेत दिखा रहा है। मेहरा ने कहा, "इस सीमा से आगे के एक मूव से तेजी का मोमेंटम ट्रिगर हो सकता है, जो संभावित रूप से ब्रेकआउट की ओर ले जा सकता है।" हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि बिक्री का दबाव शेयर को करेक्टिव फेज की ओर धकेल सकता है। उन्होंने कहा कि 1,550 रुपये का लेवल शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस स्तर है। अगर इसे तोड़ता है, तो तेजी की शुरुआत हो सकती है। हालांकि, 1,350 रुपये से ऊपर बने रहने में नाकामयाब से इस पर बिक्री का दबाव बढ़ सकता है।

रेलिगेटर ब्रोकिंग के मुताबिक 1,820 तक चढ़ सकता है स्टॉक

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा को मजबूत आधार बनने के संकेत मिल रहे हैं। शेयर का भाव सपोर्ट जोन के आसपास मंडरा रहा है। हायर लो के साथ साइडवेज कंसोलिडेशन दिखा रहा हैं। मिश्रा ने बताया, "यह निकट अवधि में पॉजिटिव रुझान का संकेत दे रहा है। यहां 1,290 रुपये का लेवल मजबूत सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। इसमें आने वाले सत्रों में 1,800 से 1,820 रुपये तक की बढ़त दिखने की संभावना है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें