Netweb Tech Shares Price: पिछले छह महीनों में नेटवेब टेक्नोलॉजीज शेयर के भाव में 37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म स्टॉक पर की लॉन्ग टर्म ग्रोथ, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence (AI) और हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) के बारे में आशावादी बने हुए हैं। विश्लेषकों के अनुसार, नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) वर्तमान में 1,400 से 1,800 रुपये की निर्धारित सीमा के भीतर कारोबार कर रहा है। ये प्रमुख रेजिस्टेंस स्तरों से आगे मोमेंटम प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
