Get App

AI से 300% बढ़ा इस कंपनी का रेवेन्यू, जून तिमाही में मुनाफा दोगुना, शेयर में 13% की तूफानी तेजी

Netweb Technologies Shares: हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) मुहैया कराने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 1 अगस्त को भारी तेजी देखने को मिली। जून तिमाही के मजबूत नतीजों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से होने वाली आमदनी में जबरदस्त उछाल की बदौलत कंपनी के शेयरों ने आज बाजार में 13 प्रतिशत तक की छलांग लगाई

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 3:37 PM
AI से 300% बढ़ा इस कंपनी का रेवेन्यू, जून तिमाही में मुनाफा दोगुना, शेयर में 13% की तूफानी तेजी
Netweb Technologies Shares: इंडिया VIX शुक्रवार को 2 प्रतिशत बढ़कर 11.77 पर पहुंच गया

Netweb Technologies Shares: हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) मुहैया कराने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 1 अगस्त को भारी तेजी देखने को मिली। जून तिमाही के मजबूत नतीजों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से होने वाली आमदनी में जबरदस्त उछाल की बदौलत कंपनी के शेयरों ने आज बाजार में 13 प्रतिशत तक की छलांग लगाई। हालांकि बाद में यह फिसलकर 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे था।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 30.48 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में दोगुना है। कंपनी का कुल इनकम भी सालाना आधार पर 97 प्रतिशत बढ़कर 302.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। खास बात यह रही कि AI सिस्टम्स से हुए रेवेन्यू में 300 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली, जो कि एक बड़े AI प्रोजेक्ट की वजह से संभव हुआ।

नेटवेब के लिए जून तिमाही के दौरान AI बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बना रहा और कंपनी के कुल ऑपरेटिंग इनकम में इसका योगदान 29 प्रतिशत रहा। मैनेजमेंट ने CNBC-TV18 को बताया कि उसने अपने AI रेवेन्यू के अनुमान को अब 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 22 प्रतिशत कर दिया है।

नेटवेब टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय लोढ़ा ने बताया, "भारत का AI इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है। मॉर्डन रिसर्च, कंपनियों में AI को अपनाने का बढ़ता चलन और स्वदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) विकसित करने की सरकार की पहल से इसे सपोर्ट मिल रहा है। ये सभी इनोवेशन के लिए बड़े मौके पेश कर रहे हैं। हम हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC), प्राइवेट क्लाउड और एआई सिस्टम्स के तीन स्तंभों पर केंद्रित रणनीति के साथ इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें