इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड (ERW) स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब बनाने वाली संभव स्टील ट्यूब्स के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 2 जुलाई को एंट्री हुई थी। इसके बाद नौ ही कारोबारी दिनों के भीतर इस पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी शुरू हो गई है। इसके शेयरों को शॉर्ट टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा गया है। फिलहाल शेयरों की बात करें तो सोमवार 14 जुलाई को बीएसई पर यह 5.97% की गिरावट के साथ ₹117.56 (Sambhv Steel Tubes Share Price) पर बंद हुआ है। आईपीओ निवेशकों को यह ₹82 के भाव पर जारी हुआ था। 14 जुलाई को बीएसई पर यग ₹135 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।