NHPC Shares: हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और फटाफट निवेशकों का पैसा डबल से अधिक कर दिया है। हालांकि पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है और तीन महीने में यह रिकॉर्ड हाई से 32 फीसदी से अधिक फिसल चुका है। इससे पहले 9 महीने में यह 144 फीसदी से अधिक मजबूत होकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इस महीने की बात करें तो यह 15 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है लेकिन ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके पर समझना चाहिए। आज BSE पर यह 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ 80.08 रुपये पर बंद हुआ है।
