Nifty 100 Stocks@One Year High: घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा। वैश्विक स्तर से कमजोर रुझानों ने आज मार्केट पर बिकवाली का काफी दबाव बनाया। हालांकि इसके बावजूद कुछ शेयरों ने आज मार्केट में काफी धमाल मचाया और इंट्रा-डे में एक साल के हाई पर पहुंच गए। निफ्टी 100(Nify 100) के शेयरों की बात करें तो एक साल की ऊंचाई पर पहुंचने वाले शेयरों में टाटा ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर एक साल के हाई पर पहुंच गए। वहीं घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा और सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी से अधिक फिसलकर बंद हुए हैं।
