Nifty 50 Stocks: निफ्टी 50 के स्टॉक्स में बड़ा बदलाव होने वाला है। इसमें कुछ नए स्टॉक्स शामिल होंगे तो दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स बाहर होंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार 22 अगस्त को खुलासा किया कि एनएसई इंडिसेज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी (इक्विटी) ने निफ्टी 50 इंडेक्स में बदलाव का फैसला किया है। यह हर छह महीने पर होने वाले इसके रिव्यू का हिस्सा है। नए बदलाव अगले महीने 30 सितंबर से प्रभावी होंगे। नए बदलावों के तहत इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) और मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) निफ्टी 50 में शामिल होंगे तो दूसरी तरफ हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) बाहर होंगे।