बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी का मोमेंटम कायम नजर आया है। निफ्टी 21000 की दहलीज पर दिखाई दिया है। हालांकि वीकली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी पर हल्का दबाव भी है। वहीं मिडकैप में रौनक कायम है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिल्पा राउत ने विप्रो पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए रिलायंस पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने संधार टेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-