बाजार US फेड के फैसले से पहले 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में नजर आ रहा है। सेंसेक्स निफ्टी में मामूली तेजी दिखाई दी। जबकि निफ्टी बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहा है। IT, रियल्टी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट ऊपर चढ़ गया है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए सच्चितानंद उत्तेकर ने पीवीआर आयनॉक्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने बीईएल में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा राहुल शर्मा ने रेमंड पर दांव लगाया। जबकि प्रकाश दीवान ने एनएलसी इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-