National Stock Exchange (NSE) ने बैंक निफ्टी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) के एक्सपायरी के दिन में बदलाव का ऐलान किया है। अभी बैंक निफ्टी के एफएंडओ सौदों की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को होती है। अब यह एक्सपायरी गुरुवार की जगह शुक्रवार को होगी। यह बदलाव 7 जुलाई, 2023 से लागू होगा। इस बारे में एनएसई ने एक सर्कुलर जारी किया है। एनएसई देश का सबसे बड़ा डेरिवेटिव स्टॉक एक्सचेंज है। वॉल्यूम के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज भी है।