Market trend : रुपए में रिकवरी और क्रूड के सपोर्ट के बाद भी बाजार में भरोसे की कमी दिख रही है। बाजार ऊपरी स्तरों से हल्का हुआ है। निफ्टी 25,900 के नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक ने कल के निचले स्तर को तोड़ दिया है। मिड और स्मॉलकैप में फ्लैट कारोबार हो रहा है। ऐसे में आज बाजार में क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 25937-25978 पर और बड़ा रजिस्टेंस 26026-26078 पर है। इसके लिए पहला बेस 25778-25821 पर और बड़ा बेस 25656/25688-25723 पर है।
