Stock market news : बैंक निफ्टी ने सोमवार को पहली बार 60,000 के निशान से ऊपर खुल कर इतिहास रच दिया और 60,114.05 के शुरुआती हाई पर पहुंच गया। इंडेक्स अभी शुरुआती दौर में 0.4 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है और पिछले हफ़्ते की रिकॉर्ड-सेटिंग रैली को और बढ़ा रहा है। इंट्राडे में बैंक निफ्टी 60,100 के पार जाता दिखा है। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स में250 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी नजर आ रही है।
