Get App

Nifty Trade Setup: निफ्टी में जोरदार ब्रेकआउट, 9 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद; क्या शुक्रवार को भी मिलेगा कमाई का मौका?

Nifty Trade Setup: निफ्टी ने गुरुवार को 304 अंकों की तेजी के साथ 9 महीने का उच्चतम स्तर छुआ। ब्रेकआउट के बाद एक्सपर्ट्स अगले टारगेट 25,800-26,000 मान रहे हैं। जानिए किस वजह से एक्सपर्ट निफ्टी में जोरदार रैली की उम्मीद कर रहे हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 9:58 PM
Nifty Trade Setup: निफ्टी में जोरदार ब्रेकआउट, 9 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद; क्या शुक्रवार को भी मिलेगा कमाई का मौका?
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी इंडेक्स कुछ देर के लिए 25,550 के ऊपर भी पहुंचा।

Nifty Trade Setup: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 26 जून को जोरदार ब्रेकआउट देखने को मिला। निफ्टी 304 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 25,549 पर बंद हुआ, जो करीब 9 महीनों का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। कारोबारी सत्र के दौरान इंडेक्स कुछ देर के लिए 25,550 के ऊपर भी पहुंचा। यह लगातार तीसरा दिन था जब बाजार में तेजी का रुख बना रहा।

सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार, 27 जून को निफ्टी का मिजाज कैसा रहेगा, कौन-कौन से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

मंथली एक्सपायरी पर पॉजिटिव शुरुआत

मंथली डेरिवेटिव एक्सपायरी के दिन बाजार ने पॉजिटिव शुरुआत की और पूरे सत्र में मजबूती बनाए रखी। इंट्राडे में किसी भी गिरावट को निवेशकों ने खरीदारी के मौके के रूप में लिया, जिससे निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर के आसपास बंद होने में सफल रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें