Market Mantra: - ट्रंप के टैरिफ वार से दुनिया भर के बाजारों के साथ ही भारतीय बाजार भी लाल निशान में नजर आये। निफ्टी 300 प्वाइंट नीचे फिसल गया। इंडेक्स ने 23050 का 20 डे ईएमए लेवल तोड़ने के साथ 23000 का साइक्लॉजिकल रूप से अहम लेवल भी तोड़ दिया। रिलायंस की 4 परसेंट की कमजोरी से बाजार में प्रेशर बढ़ा। मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2.5 से 3 परसेंट तक गिरावट नजर आई। दूसरी तरफ खराब बाजार में भी बैंक निफ्टी की संभलने की कोशिश जारी रही। HDFC बैंक के दम पर इसमें जोर दिखा। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।
