Get App

निफ्टी नें मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 23000 का लेवल तोड़ा, 22600 की ओर लुढ़क सकता है इंडेक्स - एक्सपर्ट

निफ्टी पर राय देते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने कहा कि निफ्टी नें मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 23000 के लेवल भी तोड़ दिया है। हमें लगता है कि निफ्टी अब 22600 की ओर जाने का संकेत दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में आज के लिए शॉर्ट करने की ही सलाह होगी। यहां तक कि इसमें कोई पुलबैक आता है तो भी 23100 के स्टॉपलॉस के साथ शॉर्ट करने की रणनीति अपनानी चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 2:14 PM
निफ्टी नें मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 23000 का लेवल तोड़ा, 22600 की ओर लुढ़क सकता है इंडेक्स - एक्सपर्ट
Federal Bank पर AshishBahety.com के आशीष बहेती ने 200-204 रुपये के टारगेट के लिए खरीदारी करने की राय दी है

Market Mantra: - ट्रंप के टैरिफ वार से दुनिया भर के बाजारों के साथ ही भारतीय बाजार भी लाल निशान में नजर आये। निफ्टी 300 प्वाइंट नीचे फिसल गया। इंडेक्स ने 23050 का 20 डे ईएमए लेवल तोड़ने के साथ 23000 का साइक्लॉजिकल रूप से अहम लेवल भी तोड़ दिया। रिलायंस की 4 परसेंट की कमजोरी से बाजार में प्रेशर बढ़ा। मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2.5 से 3 परसेंट तक गिरावट नजर आई। दूसरी तरफ खराब बाजार में भी बैंक निफ्टी की संभलने की कोशिश जारी रही। HDFC बैंक के दम पर इसमें जोर दिखा। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बातचीत करते हुए AshishBahety.com के आशीष बहेती ने चलते बाजार में ट्रेडिंग के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स बताये। उन्होंने के साथ मार्केट क्लोजिंग तक दांव लगाने के लिए आज बाजार पर अपनी राय दी।

AshishBahety.com के आशीष बहेती की निफ्टी पर राय

AshishBahety.com के आशीष बहेती ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि आज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी की रिकवरी की कोशिश भी नाकाम रही। निफ्टी ने अपना 20 DEMA यानी कि 23050 का स्तर भी तोड़ दिया। निफ्टी नें मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 23000 के लेवल भी तोड़ दिया है। हमें लगता है कि निफ्टी अब 22600 की ओर जाने का संकेत दे रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में आज के लिए शॉर्ट करने की ही सलाह होगी। यहां तक कि इसमें कोई पुलबैक आता है तो भी शॉर्ट करने की रणनीति अपनानी चाहिए। निफ्टी में 23100 के स्टॉपलॉस मेनटेन करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें