कल गुरूवार को वीकली एक्सपायरी के दिन बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी में निचले स्तर से खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी में निचले लेवल से 1% चढ़ा है। कल बाजार बंद होने के समय कारोबार के अंत में सेंसेक्स 69.68 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,836.41 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,052.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं अमेरिकी बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। अमेरिकी फेड की दरें बढ़ाने के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोन्स 147 अंक गिरकर बंद हुआ। S&P500 40 अंक, नैस्डैक 182 अंक गिरकर बंद हुआ। 2 दिनों में 5% नैस्डैक लुढ़का। आज हफ्ते के आखिरी कारोराबारी दिन बाजार पर सबकी निगाहें रहेंगी। ऐसे निफ्टी और बैंक निफ्टी इन दोनों इंडेक्स में कौन से लेवल अहम होंगे इस पर नजरें रहेंगी।