Get App

Nifty Trade Setup: 21 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल्स रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Trade Setup: पिछले हफ्ते निफ्टी में कमजोरी दिखी। एक्सपर्ट से जानिए कि सोमवार, 21 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी और इसके लिए कौन-कौन से लेवल अहम होंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 11:44 PM
Nifty Trade Setup: 21 जुलाई को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन-से लेवल्स रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
अगर निफ्टी 24,900 के नीचे जाता है, तो बिकवाली तेज हो सकती है।

Nifty Trade Setup: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 18 जुलाई को बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंडेक्स पर लगातार बिकवाली का दबाव रहा। यह फिसलकर 24,900 के करीब पहुंचा, जहां उसे शुरुआती सपोर्ट मिला। निफ्टी शुक्रवार को 143 अंकों यानी 0.57% की गिरावट के साथ 24,968 पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा सप्ताह रहा जब निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। साप्ताहिक आधार पर इंडेक्स 0.72% टूटा।

सोमवार, 21 जुलाई को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, इसके लिए कौन-कौन से लेवल्स अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट

मजबूत प्रदर्शन करने वाले शेयरों में Wipro, Bajaj Finance और Tata Steel शामिल रहे। इन्होंने बाजार की तुलना में बेहतर मजबूती दिखाई। दूसरी ओर Axis Bank, Shriram Finance और BEL सबसे कमजोर शेयरों में शामिल रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें