Get App

निफ्टी नवंबर में ही छू सकता है ऑल टाइम हाई, 17800 पर मजबूत सपोर्ट- विनय रजानी

विजय रजानी ने कहा कि मीडियम टर्म चार्ट पर पीएसयू बैंक ,ऑटो और फार्मा इंडेक्स काफी मजबूत दिख रहे हैं। आने वाले समय में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 2:04 PM
निफ्टी नवंबर में ही छू सकता है ऑल टाइम हाई, 17800 पर मजबूत सपोर्ट- विनय रजानी
पीएसयू बैंक इंडेक्स ने हाल ही में 3267 के पिछले स्विंग हाई की बड़ी बाधा को पार कर लिया है जो अब आगे इसके लिए सपोर्ट का काम कर सकता है

HDFC Securities के विनय रजानी का कहना है कि पीएसयू बैंक,ऑटो और फार्मा मीडियम टर्म चार्ट पर काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। नियर फ्यूचर में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि हाल की रैली के बाद अब निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर ऊपर खिसक कर 17800 पर आ गया है जो इसका पिछला स्विंग हाई भी है। विनय रजानी का यह भी मानना है कि निफ्टी नवंबर महीने में ही अपना ऑल टाइम हाई छू सकता है।

अब और नहीं टूटेगा रुपया

रुपये की चाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में अब तक काफी कमजोरी आ चुकी है। वर्तमान लेवल से अब इसमें और ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं है। उन्होंने इस बातचीत में यह भी कहा कि USDINR पेयर में कुछ टेक्निकल इंडिकेटर अब ओवरबॉट जोन में चले गए हैं।

पीएसयू बैंक शेयरों पर बात करते हुए विजय रजानी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पीएसयू बैंक इंडेक्स इस समय मजबूत मोमेंटम के साथ पोजिशनल अपट्रेंड में कदम रख चुके हैं। एक लंबे समय के बाद पीएसयू बैंक इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिका हुआ है और निचले स्तरों पर सप्लाई आ रही है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने वीकली चार्ट पर एक बुलिश इनवर्टेड हैंड एंड सोल्डर पैटर्न बना लिया है जो तेजी कायम रहने का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें