HDFC Securities के विनय रजानी का कहना है कि पीएसयू बैंक,ऑटो और फार्मा मीडियम टर्म चार्ट पर काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। नियर फ्यूचर में इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि हाल की रैली के बाद अब निफ्टी के लिए सपोर्ट स्तर ऊपर खिसक कर 17800 पर आ गया है जो इसका पिछला स्विंग हाई भी है। विनय रजानी का यह भी मानना है कि निफ्टी नवंबर महीने में ही अपना ऑल टाइम हाई छू सकता है।