Market trend : बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 90 प्वाइंट फिसलकर 26100 के नीचे आ गया है। दिग्गज प्राइवेट बैंकों ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा कमजोर हुआ है। लेकिन बढ़त के साथ मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। रिलीफ पैकेज पर दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान से वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। उधर NMDC और भारतडायनेमिक्स भी मजबूत दिख रहे हैं। PB फिनटेक और ल्यूपिन में भी अच्छी खरीदारी आई है।
