Get App

Nifty Outlook and Strategy : बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Nifty trend: पिछले तीन सेशन में, निफ्टी 26,325–26,175 की छोटी रेंज में ही चलता रहा है। ऑवरली स्केल पर नेगेटिव डाइवर्जेंस 26,100 की ओर शॉर्ट-टर्म करेक्शन की संभावना दिखारहा है, जो 10 DEMA के आसपास है। यह लेवल 23 अक्टूबर के स्विंग प्वाइंट से भी मेल खाता है, जिससे यह एक ज़रूरी सपोर्ट ज़ोन बन जाता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 11:17 AM
Nifty Outlook and Strategy : बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Nifty Trend : निफ्टी का आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। जब तक 26,030 बना रहता है, तब तक गिरावट को खरीदने के मौके के तौर पर इस्तेमाल करते रहें

Market trend : बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 90 प्वाइंट फिसलकर 26100 के नीचे आ गया है। दिग्गज प्राइवेट बैंकों ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया है। बैंक निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा कमजोर हुआ है। लेकिन बढ़त के साथ मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। रिलीफ पैकेज पर दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान से वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार है। उधर NMDC और भारतडायनेमिक्स भी मजबूत दिख रहे हैं। PB फिनटेक और ल्यूपिन में भी अच्छी खरीदारी आई है।

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम है। PSU बैंक इंडेक्स आज भी एक फीसदी मजबूत हुआ है। यूनियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। चुनिंदा फार्मा और एनर्जी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। लेकिन NBFCs में ज्यादा कमजोरी है। निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स करीब एक फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

डिस्काउंट पर ब्लॉक डील के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस 8 फीसदी टूटा है। ये शेयर ऑलटाइम लो पर पहुंच गया है। इसमें 19.5 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ सौदा। प्रोमोटर कंपनी बजाज फाइनेंस की हिस्सा बेचने की खबरें है।

आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें