Get App

Nifty Outlook: 2 जनवरी को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ 26,146 पर बंद हुआ, लेकिन कारोबार सीमित दायरे में रहा। ITC में भारी गिरावट ने तेजी पर लगाम लगा दी। एक्सपर्ट्स से जानिए 2 जनवरी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jan 01, 2026 पर 8:44 PM
Nifty Outlook: 2 जनवरी को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम? जानिए एक्सपर्ट से
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि 26,200 से 26,240 का जोन निफ्टी के लिए बड़ा रेजिस्टेंस साबित हो सकता है।

Nifty Outlook: निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त दर्ज की और 16 अंकों की तेजी के साथ 26,146 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन बाजार का रुख लगभग सपाट रहा, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी 26,100 के अहम स्तर से ऊपर मजबूती से टिका रहा।

अब शुक्रवार 2 जनवरी को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि गुरुवार को बाजार में क्या खास हुआ।

दिनभर सीमित दायरे में कारोबार

कारोबार की शुरुआत निफ्टी ने 44 अंकों की बढ़त के साथ की थी। हालांकि इसके बाद इंडेक्स ज्यादातर समय एक सीमित रेंज में ही घूमता रहा। दिन के हाई और लो के बीच का अंतर करीब 85 अंकों तक ही सीमित रहा, जो बाजार में सतर्कता का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें