बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज की भारतीय बाजारों पर बुलिश रिपोर्ट आई है। बैंक ऑफ अमेरिका (BOFA) का मानना है कि दिसंबर तक निफ्टी 50 इंडेक्स में 25000 का टारगेट देखने को मिल सकता है। इस अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बाजार के वैल्युएशन काफी आकर्षक है। इसने M&M में 40 फीसदी तो HDFC LIFE में 42 फीसदी ऊपर के टारगेट दिए हैं। इसके साथ ही इसने भारती एयरेटल, L&T, टाइटन, एक्सिस बैंक और श्रीराम फाइनेंस जैसे शेयरों में भी 30 फीसदी उछाल के टारगेट दिए हैं।