Get App

Nifty PSU Bank Index: 13 सालों के बाद ब्रेकआउट से रॉकेट बने शेयर, अब आगे कहां है कमाई का मौका?

Nifty PSU Bank Index: शेयर बाजार में कई दिनों बाद सोमवार को सुस्ती दिखी। सेंसेक्स 241 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी 20,150 के नीचे बंद हुआ। लेकिन इस दौरान एक सेक्टर ऐसा था, जिसने पूरे बाजार को संभाले रखा। यह सेक्टर है सरकारी बैंकों यानी PSU बैंक का। करीब 13 सालों के बाद निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने ब्रेकआउट दिया है। इसके चलते सरकारी बैंकों के शेयर (PSU Bank Stocks) रॉकेट की तरह भागे हैं.

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 10:32 PM
Nifty PSU Bank Index: 13 सालों के बाद ब्रेकआउट से रॉकेट बने शेयर, अब आगे कहां है कमाई का मौका?
PSU Bank stocks: करीब 8 सरकारी बैंकों ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

Nifty PSU Bank Index: शेयर बाजार में कई दिनों बाद सोमवार को सुस्ती दिखी। सेंसेक्स 241 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी 20,150 के नीचे बंद हुआ। लेकिन इस दौरान एक सेक्टर ऐसा था, जिसने पूरे बाजार को संभाले रखा। यह सेक्टर है सरकारी बैंकों यानी PSU बैंक का। करीब 13 सालों के बाद निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने ब्रेकआउट दिया है। इसके चलते सरकारी बैंकों के शेयर (PSU Bank Stocks) रॉकेट की तरह भागे हैं। इनफैक्ट, करीब 8 सरकारी बैंकों ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसमें से यूको बैंक का शेयर तो 223 फीसदी भागा है। बाकी इसके अलावा पंजाब सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र बैंक ने पिछले एक साल में 100 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

इतने मल्टीबैगर स्टॉक्स के चलते निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स का रिटर्न पिछले एक साल में 52% रहा है। जबकि इसके मुकाबले निफ्टी बैंक ने इस दौरान सिर्फ 12 फीसदी का रिटर्न दिया है। इससे साफ पता चलता है कि निवेशकों का प्राइवेट बैंकों की जगह सरकारी बैंकों के शेयरों पर फोकस बढ़ा है। इसके पीछे आखिर कारण क्या है, PSU बैंकों के शेयरों में इतनी क्यों तेजी आ रही है?

13 सालों के बाद ब्रेकआउट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें