Nifty PSU Bank Index: शेयर बाजार में कई दिनों बाद सोमवार को सुस्ती दिखी। सेंसेक्स 241 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी 20,150 के नीचे बंद हुआ। लेकिन इस दौरान एक सेक्टर ऐसा था, जिसने पूरे बाजार को संभाले रखा। यह सेक्टर है सरकारी बैंकों यानी PSU बैंक का। करीब 13 सालों के बाद निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ने ब्रेकआउट दिया है। इसके चलते सरकारी बैंकों के शेयर (PSU Bank Stocks) रॉकेट की तरह भागे हैं। इनफैक्ट, करीब 8 सरकारी बैंकों ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसमें से यूको बैंक का शेयर तो 223 फीसदी भागा है। बाकी इसके अलावा पंजाब सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र बैंक ने पिछले एक साल में 100 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।