HDFC- ICICI बैंक की जुगलबंदी से बाजार में जोश दिख रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 25000 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी 550 प्वाइंट उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। अच्छे नतीजों के बाद भी रिलायंस में मुनाफावसूली देखने को मिल रही। आज यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है । कंपनी का मुनाफा रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है। न्यू एनर्जी काराबोर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है। इधर रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स का भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है।