Market Strategy: अमेरिकी फेड के फैसले के बाद वैश्विक मार्केट में जो हाहाकार मचा, उससे घरेलू मार्केट भी बच नहीं पाया और आज लगातार चौथे दिन ढह गया। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इन चार दिनों में 3 फीसदी से अधिक टूट गए। फार्मा को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स लाल हैं और शुरुआत में निफ्टी एफएमसीजी भी फ्लैट ग्रीन था लेकिन यह भी फिसल गया। सबसे अधिक दबाव मेटल, बैंकिंग और ऑटो शेयरों ने बनाया हुआ है। वैश्विक मार्केट मे इस उथल-पुथल के बीच एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को इंडेक्स की बजाय स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह दी है।